भोपाल। राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राज्य में शुक्रवार की सुबह से आसमान पर बादल छाने के साथ हवा चलने से गर्मी और उमस का असर बीते दिनों के मुकाबले काफी कम है.
बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित अन्य हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है.