मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड जवान के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, पूर्व मंत्री ने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग - होमगार्ड जवान परिजन चक्काजाम

जेपी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती होमगार्ड जवान का शव बाथरूम में मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने जवान का शव रखकर चक्काजाम किया. वहीं पूर्व मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए.

family-members-of-home-guard-jawans-jammed-by-keeping-the-dead-bodies
परिजनों ने किया चक्काजाम

By

Published : Mar 24, 2021, 6:00 PM IST

भोपाल। जेपी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती होमगार्ड जवान की बॉडी मिलने के दूसरे दिन बुधवार को परिजनों ने जवान का शव कमला नगर थाने के सामने रख चक्काजाम किया. इस दौरान विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरे घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की. पूर्व मंत्री ने कहा कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए.

परिजनों ने किया चक्काजाम

परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम

होमगार्ड जवान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को होगगार्ड के जवान के परिजनों ने कमला नगर थाने के सामने जवान का शव रखकर चक्काजाम किया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे. परिजनों का कहना था कि इस मामले में जिम्मेदारों पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

कोरोना वार्ड से लापता जवान की मौत, अस्पताल के बाथरूम में मिली लाश

पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल

विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि पूरी व्यवस्था फैल साबित हुई है. पीसी शर्मा ने कहा कि कोविड 19 की जो लड़ाई चल रही है, उसको धक्का लगा है.इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जानी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि एक होमगार्ड का जवान भगोड़ा कैसे हो सकता है, सरकार एक तरफ घंटी, सायरन, ताली और थाली बजा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इतने बड़े अस्पताल में इस तरह की घटना हो रही है, जिसकी जांच होना चाहिए. साथ ही सरकार को इनके परिवार को सहायत राशि भी देना चाहिए. विधायक शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन पर भी आरोप लगाए.

कोरोना वार्ड के बाथरूम में मिला था शव

बता दें कि होम गार्ड के जवान पुष्पराज सिंह को कोरोना टीका का दूसरा डोज लगाया गया था. इसके दो दिन बाद तबीयत खराब होने के चलते शनिवार को उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से वे गायब थे, लेकिन मंगलवार को उनका शव कोरोना वार्ड के बाथरूम में मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details