मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब पर एक्शन नहीं लेने पर दो अफसरों पर गिरी गाज, भिंड और पन्ना के प्रभारी आबकारी अधिकारी सस्पेंड

अवैध शराब पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई न करना दो अधिकारियों को महंगा पड़ा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भिंड और पन्ना के प्रभारी आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

bhopal

By

Published : Mar 13, 2019, 11:10 PM IST


भोपाल। अवैध शराब पर रोक लगाने और सख्त कार्रवाई न करना दो अधिकारियों को महंगा पड़ा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भिंड और पन्ना के प्रभारी आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया है.

लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं 1 जनवरी से अब तक 5 करोड़ 15 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की गई. जिसमें अवैध शराब को लेकर भिंड और पन्ना की प्रभारी अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करने पर और लापरवाही सामने आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भिंड के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी आरएस मिश्रा और पन्ना की जिला प्रभारी आबकारी अधिकारी इंद्रजीत सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है.

अब तक हो चुकी 5 करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ प्रदेशभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस विभाग द्वारा 1 जनवरी 2019 से अब तक 1 लाख 71 हजार 797 लीटर अवैध शराब जब्त कर चुकी है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 15 लाख 39 हजार है. वहीं आबकारी विभाग द्वारा भी 3 करोड़ 12 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब और 3 करोड़ 67 लाख कीमत की लाहन जब्त की गई है.

bhopal

नारकोटिक्स विभाग द्वारा करीब 23 लाख कीमत की अवैध हीरोइन और एक करोड़ 29 लाख कीमत की अवैध अफीम जब्त हुई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो अभी तक 13 करोड़ 43 लाख से ज्यादा की अवैध शराब और मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव के मुताबिक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details