भोपाल। प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का कहना है, ग्वालियर चंबल की सभी सीटें बीजेपी ही जीतेगी. एक भी सीट कांग्रेस को नहीं मिलेगी. तो वहीं कांग्रेस की तरफ से आईटी सिस्टम और प्रशांत किशोर को बुलाने को लेकर मिश्रा का कहना है, चाहे वे किसी को भी बुला लें और कुछ भी कर लें. वे हमेशा प्रशांत किशोर के आने की बाच कहते हैं तो कभी बड़े आईटी सिस्टम के काम करने की बात करते हैं, कितने भी प्रयास करें कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी. बीजेपी की पोस्टरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नहीं होने पर पूर्व मंत्री ने कहा, 'सिंधिया जी का व्यक्तित्व अच्छा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
आपको बता दें अनूप मिश्रा ग्वालियर चंबल के बड़े नेताओं में जाने जाते हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे भी हैं. वे ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध भी करते आए हैं, कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अनूप मिश्रा नाराज चल रहे थे लेकिन संगठन की समझाइश के बाद अनूप मिश्रा के विरोधी स्वर दब गए हैं.