मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज फिर पेश होंगे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला, EOW में दर्ज कराएंगे बयान - भोपाल

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कुठियाला आज एक बार फिर अपने बयान दर्ज कराने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय (EOW) पहुंचेंगे.

eow-to-register-another-statement
पूर्व कुलपति कुठियाला दर्ज कराएंगे अपने बयान

By

Published : Dec 2, 2019, 9:25 AM IST

भोपाल | माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में अपने बयान दर्ज कराएंगे.

कुठियाला के ईओडब्ल्यू में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बार बयान दर्ज किए जा चुके हैं. कुठियाला पर विश्वविद्यालय के बजट का निजी हितों के लिए इस्तेमाल करने के आरोप हैं. जिसकी जांच ईओडब्ल्यू कर रहा है. फिलहाल उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला के ऊपर विश्वविद्यालय के आवंटित सामान को नहीं लौटाना, विश्वविद्यालय की कुछ सामग्री को उसी हालत में वापस नहीं करना, विश्वविद्यालय में अनुपयोगी सामान पर बेवजह व्यय करना जैसे मामलों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने कुठियाला से सवाल किए हैं.

इसके अलावा भी विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियां और पदोन्नतियों को बिना अनुमति देने का भी आरोप है, इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के तौर पर बुलाए गए लोगों को बेवजह भुगतान करना और विश्वविद्यालय के उद्देश्य से हटकर सेमिनार और संगोष्ठियों के आयोजन करने पर भी कुठियाला के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं. इनमें से कई सवालों को वे लगातार टालने की कोशिश कर रहे हैं और हमेशा रिकॉर्ड देखकर बताने की बात कहते हैं. बताया जा रहा है कि दोपहर तक कुठियाला आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय में अपने बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details