मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन्य क्षेत्र में शाम सात बजे के बाद नो एंट्री, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - Madhya Pradesh News

वन्य क्षेत्र में शाम सात बजे से इंट्री बंद हो गई है. यह आदेश जिला कलेक्टर ने इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया है कि वन्य क्षेत्र में लोगों की घुसपैठ से वन्यजीवों को परेशानी होती है.

वन्य क्षेत्र में शाम सात बजे से इंट्री बंद

By

Published : Aug 25, 2019, 9:39 AM IST

भोपाल| राजधानी में जमकर बारिश हो रही है. जिससे शहर के कई डैम पानी से लबालब हो गए है. यही वजह है कि भोपाल के कई डैम के गेट खोले जा रहे हैं. जब डैम के गेट खोले जाते हैं तो उस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. जिसके कारण यातायात सहित वन्य क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही से वन्यजीवों को परेशानी उठानी पड़ती है. जिसके बाद कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए वन्यजीव क्षेत्र में शाम 7 के बाद लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.

घुसपैठ से वन्यजीवों को होती है परेशानी

भोपाल के कलियासोत डैम के प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए आम लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है. वर्तमान में कलियासोत डैम का वॉटर लेवल क्षमता से अधिक हो गया है. जिसके कारण समय-समय पर डैम के गेट खोलने पड़ते है. जब डैम के गेट खोल जाते हैं तो उस दृश्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. जिससे वन्य जीवों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है.

जिसके बाद कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि बाघ मूवमेंट क्षेत्र में शाम 7 के बाद आम लोगों के जाने से रोक लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details