मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़ा फैसला : 30 अप्रैल को रिटायर नहीं होंगे कर्मचारी, सरकार ने दी 3 महीने की संविदा नियुक्ति - bhopal

मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को तीन महीने की संविदा नियुक्ति दी जाती है.

Employees will not retire on April 30
30 अप्रैल को रिटायर नहीं होंगे कर्मचारी

By

Published : Apr 27, 2020, 6:23 PM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अप्रैल के अंत में रिटायर होने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा अवधि को सरकार ने 3 महीने के लिए और बढ़ा दिया है. यह कर्मचारी अधिकारी 30 अप्रैल को रिटायर्ड नहीं होंगे. सरकार ने इन कर्मचारियों को 3 महीने की संविदा नियुक्ति दी है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने संविदा नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि सरकारी विभागों और उनके अंतर्गत गठित निगम मंडल सार्वजनिक उपक्रमों और स्थानीय निकायों के ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो 30 अप्रैल को सेवा निर्मित होने वाले हैं, उन्हें आगामी 3 माह के लिए संविदा नियुक्ति दी जाएगी. इसके पहले सरकार ने 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति दी थी. इस दायरे में भी अधिकारी-कर्मचारी आए हैं, जिनकी ड्यूटी कोरोना के खिलाफ अभियान में लगाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details