भोपाल। गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी महासंघ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात कही है. इसके साथ ही संघ की मांग है कि शिवराज सरकार में जिन कर्मचारियों को निकाला गया है, उनकी नौकरी बहाल की जाए. साथ ही कांग्रेस ने जो वचन पत्र में वादे किए हैं वो पूरा करें.
भोपाल: गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया एलान - कर्मचारी
गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी महासंघ ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात कही है.हमारी बस यही मांग है कि चुनाव के बाद कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए है उन्हें पूरा करें.
संघ संयोजक वासुदेव शर्मा ने बताया कि हमारा संगठन कल प्रान्तीय अधिवेशन कर रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे. हम उनके सामने कांग्रेस के समर्थन की घोषणा करेंगे. हम इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खुलकर साथ दे रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम कर रहे हैं. हमारे करीब 50 हज़ार साथी कांग्रेस के साथ है. हमारी बस यही मांग है कि चुनाव के बाद कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में जो वादे किए है उन्हें पूरा करें.
गौरतलब है कि एक साल पहले बने गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी महासंघ में प्रदेश के अस्थाई, संविदा, आउट सोर्स और ठेकाकर्मी शामिल है. जिनकी संख्या करीब दस लाख के आसपास है और इसमें छोटे-बड़े करीब18 कर्मचारी संघ भी शामिल है.