मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 8 सीनियर IAS अफसरों के तबादले, दो पुलिस अधिकारियों का भी ट्रांसफर, सूची जारी - CM Shivraj Singh Chauhan

आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिसकी नई सूची सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है, हालांकि यह सूची 5 दिन पहले ही जारी होनी थी, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते तबादलों की यह सूची आने में देर हुई है.

Transfer of IAS officers
आईएएस अधिकारियों के तबादले

By

Published : Aug 10, 2020, 9:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक फिर प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य प्रशासन ने एक बार फिर IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें 8 सीनियर IAS अधिकारियों के नाम शामिल हैं. हालांकि यह सूची 5 दिन पहले ही जारी होनी थी, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते तबादलों की यह सूची आने में देर हुई है.

तबादलों की सूची

श्रम विभाग में अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार राजौरा को नवीन पदस्थापना देते हुए गृह एवं जेल विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा गृह एवं जेल विभाग और परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को नवीन पदस्थापना देते हुए जल संसाधन विभाग एवं परिवहन विभाग का (अतिरिक्त प्रभार) सौंपते हुए अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

तबादलों की सूची

वाणिज्यिक कर विभाग तथा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का (अतिरिक्त प्रभार) संभाल रहे मनोज गोविल को नवीन पदस्थापना देते हुए वित्त विभाग तथा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा सह-आयुक्त, उद्योग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को वाणिज्यिक कर विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

तबादलों की सूची

प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा संस्कृति विभाग तथा आयुक्त सह- संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन एवं आयुक्त- सह संचालक, पुरातत्व एवं संग्रहालय, मध्य प्रदेश तथा प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन जल संसाधन विभाग (अतिरिक्त प्रभार ) का दायित्व संभाल रहे शिव शेखर शुक्ला को संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त- सह -संचालक स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव भारत भवन एवं आयुक्त -सह- संचालक पुरातत्व एवं संग्रहालय मध्य प्रदेश भोपाल तथा संयुक्त पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

तबादलों की सूची

इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एस.अहमद किदवई को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रबंध संचालक विवेक कुमार पोरवाल को नवीन पदस्थापना देते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा आयुक्त उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर पदस्थापना के लिए इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी जॉन किंग्स्ली एआर को मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन कारपोरेशन लिमिटेड (ट्रायफेक) तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का प्रबंध संचालक बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय के द्वारा भी सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के दो अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जो इस प्रकार है:-

सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ नवनीत भसीन को नवीन पदस्थापना देते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा सहायक पुलिस महा निरीक्षक विधि विभाग पुलिस मुख्यालय में पदस्थ इरमीन शाह को नवीन पदस्थापना देते हुए सहायक पुलिस महानिरीक्षक योजना विभाग पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details