मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलार डैम में दिखा मगरमच्छ, सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते पकड़ा

जिले में झमाझम बारिश से कोलार डैम में मगरमच्छ आ गया, इसे देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए. हालांकि समय रहते वहां मौजूद कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया.

By

Published : Sep 12, 2019, 8:34 AM IST

कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ा

भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही बारिश के चलते तालाब और डैम पानी से लबालब भर गए हैं. वहीं सभी डैम पानी निकासी के लिए खोले जा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही जलीय जीव-जंतु भी पानी में दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा कोलार डैम पर देखने को मिला. यहां पर्यटकों की भीड़ लगी हुई थी, तभी वहां पर एक मगरमच्छ आ गया. उसे देखकर लोग डर गए. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कर्मचारियों को दी, काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका.

कोलार डैम में दिखा मगरमच्छ
सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पास की बावड़ी में छोड़ दिया, ताकि वह लोगों के लिए परेशानी का कारण नहीं बने. कर्मचारियों ने बताया कि लगातार पानी के बहाव के चलते ये जीव बहकर दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. इससे पहले भी इस तरह के बड़े मगरमच्छ यहां देखे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि ये मगरमच्छ डैम के ऊपरी हिस्से तक आ गया था, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते ही इसे पकड़ लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details