भोपाल। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की देशव्यापी हड़ताल में मध्य प्रदेश के डॉक्टर्स भी शामिल रहे. इस हड़ताल को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. जिसके जवाब में डॉक्टर्स ने कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं.
दिग्विजय के ट्वीट पर डॉक्टरों का पलटवार, 'हम किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं' - भोपाल
पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर भोपाल में डॉक्टरों की हड़ताल पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया. जिसके जवाब में डॉक्टरों ने कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं हैं.
पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर प्रदेश में चल रहे डॉक्टरों की हड़ताल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उनसे हड़ताल खत्म करने की मांग की है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि 'मप्र में तो डॉक्टरों की सुरक्षा का कानून है, फिर हड़ताल क्यों. मप्र शासन को कानून को सख़्ती से लागू करना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मरीज़ों का इलाज डॉक्टर का प्रथम दायित्व है, जो इसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, वह अनुचित है.'
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रंधीर सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश में 2008 में हम सब डॉक्टर्स ने मिलकर ही वह कानून बनवाया था, लेकिन उसमें कई खामियां हैं, जिसे दूर करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि एट्रोसिटी एक्ट की तरह ही एक कठोर डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट को लाया जाये