भोपाल। एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटना की पूर्व सीएम कमलनाथ ने निंदा की है. कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स, जिनमे एक महिला डॉक्टर है उनकी पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की घटना सामने आयी है, जो कि बेहद शर्मनाक है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, एम्स में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट को बताया शर्मनाक - kamalnath
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए एम्स में पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई डॉक्टर्स के साथ मारपीट को शर्मनाक घटना बताया हैं. साथ ही कमलनाथ ने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ भी की हैं.
एम्स डॉक्टर्स से मारपीट मामले की कमलनाथ ने की निंदा
कोरोना वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की सेवा कर रहे इन कर्मवीर योद्धाओं पर हमें गर्व है. डॉक्टर्स की पिटाई की घटना बेहद निंदनीय होकर शर्मसार करने वाली है.
कमलनाथ ने मांग की है कि राज्य सरकार तत्काल पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो.
Last Updated : Apr 9, 2020, 7:26 PM IST