मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली में, जिला विकास समन्वय की बैठक स्थगित

By

Published : Jun 19, 2020, 4:32 PM IST

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अनुपस्थिति के चलते जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

Bhopal MP Sadhvi Pragya Thakur absent
सांसद के नहीं होने से जिला विकास समन्वय बैठक स्थगित

भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही राजधानी लौट कर नहीं आई हैं. वह दिल्ली में अपना इलाज करवा रही हैं, जिसके चलते अब शासकीय कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं. भोपाल सांसद की अनुपस्थिति के चलते जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई जिला विकास समन्वयक और निगरानी समिति की बैठक को स्थगित करना पड़ा है.

जिला पंचायत कार्यालय आगामी कार्य योजना के तहत समय-समय पर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित करता है. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस समिति की अध्यक्ष हैं और उनकी ही अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय में यह बैठक होनी थी. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर की अनुपस्थिति के चलते इसे फिलहाल स्थगित किया गया है. निगरानी समिति की बैठक स्थगित करने की सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अपर कलेक्टर द्वारा जारी की गई है.

बता दें कि भोपाल सांसद की अनुपस्थिति के चलते बीजेपी पर कई बार कांग्रेस भी निशाना साध चुकी है. कोरोना संकट काल के दौरान भोपाल सांसद पिछले 3 माह से भोपाल से नदारद है. बताया जा रहा है कि सांसद दिल्ली में अपना उपचार करवा रही है. यही वजह है कि वह स्वास्थ्य कारणों के चलते किसी भी राजनीतिक और अन्य सामाजिक कार्यों में भी उपस्थित नहीं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने अभी भी उन्हें अस्पताल में रहने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details