मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार के खिलाफ दिग्विजय सिंह के भाई ने खोला मोर्चा, ट्वीट कर कमलनाथ सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल - भोपाल

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और वर्तमान में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कमलनाथ कैबिनेट के दौरान आदिवासी विकासखंडों के हित में लिए गए फैसलों का विरोध का किया है.

digvijay-singhs-brother-laxman-singh-tweet-against-congress
अपनी ही सरकार के खिलाफ दिग्विजय सिंह के भाई ने खोला मोर्चा

By

Published : Nov 29, 2019, 8:48 AM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और वर्तमान में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह नई सरकार के गठन के बाद से ही लगातार कांग्रेस के लिए ही मुसीबत खड़ी करते जा रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर आदिवासियों के लिए वर्तमान में लाई जा रही योजनाओं को लागू नहीं करने की बात कही है.

उन्होंने साफ कर दिया है कि इंदिरा गांधी ने आदिवासियों के हक के लिए इस कानून को बनाया था और इस कानून को बदलने का प्रयास ना करें. कमलनाथ कैबिनेट के दौरान आदिवासी विकासखंडों में लोगों को बेहतर चिकित्सा और डॉक्टरों की सुविधा मिल सके, इसके लिए कई अहम निर्णय लिए गए थे. इस निर्णय से इसका लाभ आदिवासी बहुल 20 जिलों के लोगों को मिलेगा. वहीं कैबिनेट के दौरान भू राजस्व संहिता में संशोधन किया गया था.

आदिवासी अधिसूचित क्षेत्र में गैर आदिवासी व्यक्ति कलेक्टर की मंजूरी के बिना गैर आदिवासी से जमीन खरीद-बेच सकता है. जमीन का लैंड यूज भी तुरंत बदल सकेगा. जुर्माने के प्रावधान को भी सरकार ने हटा दिया है. लक्ष्मण सिंह ने भी इस नए लैंड डायवर्शन को लेकर कैबिनेट के द्वारा लिए गए निर्णय पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों की भूमि का विक्रय बिना अनुमति के हो सकता है, इस कानून को बदलना होगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए यह भी टिप्पणी की है कि यह कानून इंदिरा जी ने आदिवासियों के हक के लिए बनाया था. उन्होंने विधायकों के लिए बनाई जा रही नई विधायक विश्रामगृह कॉलोनी को लेकर भी अपना विरोध दर्ज कराया है.

लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह बनाने के लिए सैकड़ों पेड़ काटे जा रहे हैं, इसका वे वह स्वयं विधायक होते भी विरोध करते हैं. उन्होंने भारत की राजनीति पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि

"महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम हर घड़ी बदलता रहा, रूप राजनीति छांव है, कभी-कभी है धूप राजनीति, हर पल यहां खूब खाओ, जो है समां कल हो ना हो "

ABOUT THE AUTHOR

...view details