मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, यही 'रामधुन बचाएगी देशः दिग्विजय सिंह - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट की है, जिसमें उन्होंने लिखा बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.

फोटो - सोशल मीडिया

By

Published : Aug 15, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 10:03 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की अल सुबह एक ट्वीट किया, जो विवादों का कारण बन सकता है. दिग्विजय ने अपनी इस पोस्ट में देश को बचाने की बात लिखी है. अक्सर विवादित बयानों के लिए चर्चित रहने वाले दिग्विजय सिंह का ये बयान भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा सकता है.

स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर जहां सभी राजनीतिक दल और उनके नेता जनता को शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं दिग्विजय सिंह ने 15 अगस्त को सुबह 7.30 बजे एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.

आगे उन्होंने लिखा कि हे प्रभु इन भटके हुए कातिलों को सदबुद्धि दे. भारत सभी का है और सभी ने मिल कर इसे आजाद कराया है. 'ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सब को सम्मति दे भगवान' यही रामधुन इस देश को बचा पायेगी. महात्मा गांधी अमर रहें.
Last Updated : Aug 15, 2019, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details