मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डीजल-पेट्रोल मूल्यवृद्धि के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने चलाई साइकिल, दी ये चेतावनी

By

Published : Jun 24, 2020, 2:59 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 3:21 PM IST

पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने साइकिल चलाकर विरोध जताया, साथ ही कांग्रेस ने आज महंगाई के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन किया.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

भोपाल। पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदेशव्यापी प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए, उन्होंने साइकिल चलाकर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि आज वो साइकिल चलाकर इसलिए विरोध जता रहे हैं क्योंकि 2008 में जब शिवराज सिंह मुख्यमंत्री थे, तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, उस समय डीजल-पेट्रोल के मामूली दाम बढ़ने पर उन्होंने मंत्रालय तक पैदल चलकर विरोध जताया था. आज पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 18 दिन से बढ़ रहे हैं और अब केंद्र में बीजेपी की सरकार है, इसलिए उन्हें उसी तरह साइकिल चलाना चाहिए.

दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था, लेकिन शिवराज सिंह ने कलेक्टर और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बात कहकर वक्त नहीं दिए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कलेक्टर को निर्देश दें कि जिन डीलर के पास पहले का स्टाक है, वो उसी मूल्य पर पेट्रोल-डीजल बेचें.

Last Updated : Jun 24, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details