भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह के सामने उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी अमृता राय, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, बाला बच्चन सहित कई दिग्गज मौजूद थे. मध्यप्रदेश से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, पत्नी अमृता राय भी रहीं मौजूद - राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पत्नी अमृता राय भी मौजूद रहीं.
नामांकन दाखिल करने के बाद दिग्विजय सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने राजनितिक जीवन में विचारधारा की लड़ाई लड़ी है और विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया है. मैं आखरी सांस तक कांग्रेस की विचारधारा के लिए संघर्ष करूंगा.
राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित मुख्यमंत्री कमलनाथ के आभारी है. जिन्होंने इस लायक समझा कि वो राज्यसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर सकें.