मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद चुने जाने पर दिग्विजय सिंह ने जताया आभार, बीजेपी पर कसा तंज - भोपाल न्यूज

राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद दिग्विजय सिंह ने विधायकों का आभार जताया है. कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में 54 विधायकों को वोट करने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन उनके समर्थन में 57 वोट पड़े. जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने उन तीन विधायकों को भी धन्यवाद दिया. जिन्होंने उनके पक्ष में वोट किया था. जबकि क्रास वोटिंग पर बीजेपी तंज कसा.

digvijay-singh-expressed-gratitude-for-being-elected-as-rajya-sabha-mp
राज्यसभा सांसद चुने जाने पर दिग्विजय सिंह ने जताया आभार

By

Published : Jun 21, 2020, 1:58 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर सभी विधायकों और कांग्रेस हाई कमान आभार जताया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मुझे 54 कांग्रेस विधायकों ने और 3 अन्य विधायकों ने चुन कर राज्यसभा में फिर से भेजा है. इसलिए में सबके प्रति आभार जताता हूं. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांंधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस हाईकमान ने मुझे फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जिसके लिए में उनका आभारी हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा उन तीन विधायकों को भी में धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पक्ष में वोट किया था. कांग्रेस पार्टी ने मुझे दूसरी बार राज्यसभा भेजा है इसलिए मेरा प्रयास होगा कि में राज्यसभा में मध्य प्रदेश की आवाज बुलंद कंरु. दिग्विजय सिंह ने कहा कि में पहले ही कह चुका हूं कि मैंने अपना नाम भोपाल की मतदाता सूची में जुड़वा लिया है, इसलिए मेरा कार्य क्षेत्र भोपाल संसदीय क्षेत्र रहेगा. में एक बार फिर उन सभी विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कमलनाथ के निर्देशन में मुझे समर्थन दिया और विजयी बनाया. वही बीजेपी के विधायक द्वारा क्रास वोटिंग पर भी उन्होंने निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details