भोपाल। देश में जहां आरक्षण को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इशारों ही इशारों में आरक्षण का विरोध कर दिया. राजपूत समाज के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरक्षण के इस युग में जितनी हमारे बच्चों की एजुकेशन होना चाहिए, उतनी नहीं हो पाती है.
अब कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह ने किया आरक्षण पर प्रहार
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इशारों ही इशारों में आरक्षण का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण की वजह से सवर्ण समाज के प्रतिभागियों का हनन हो रहा है.
दिग्विजय सिंह ने आरक्षण का किया विरोध
दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो विचार कर रहे हैं, ताकि तलवार की जगह वो बच्चों को कलम पकड़ाएं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरक्षण की वजह से सवर्ण समाज की प्रतिभागियों का हनन हो रहा है. इसके लिए देश के नेताओं को इस विषय में सोचने की जरूरत है. 2020 में आरक्षण को लेकर बैठक होने वाली है. देखना ये है कि क्या आरक्षण को लेकर कोई बड़ा फैसला आता है या नहीं.