मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिक के तहत सोशल मीडिया के जरिये फैलायी जा रही है नफरत: दिग्विजय सिंह - डिजिटल मीडिया और बदलता मध्य प्रदेश

राजधानी के डिजिटल क्लब ने डिजिटल मीडिया और बदलता मध्य प्रदेश वर्कशॉप का आयोजन किया. इस वर्कशॉप में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए.

डिजिटल मीडिया और बदलता मध्य प्रदेश वर्कशॉप का आयोजन

By

Published : Oct 22, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:09 AM IST

भोपाल। डिजिटल क्लब ने 'डिजिटल मीडिया और बदलता मध्य प्रदेश' वर्कशॉप का आयोजन किया. इस वर्कशॉप में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए. यह आयोजन राजधानी के सयाजी होटल में किया गया. जिसमें डिजिटल मीडिया की चुनौती की और फ्यूचर के बारे में चर्चा की गई.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लोगों को डिजिटल मीडिया के फायदे और नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया की अपनी अलग दुनिया है. पिछले 10 सालों में सोशल मीडिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.


विपक्ष पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2007 से मोदी के लिए अमेरिका की मीडिया कंपनियां काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर रोल आर्मी चलती है. इसके साथ व्हाट्सएप के प्रभाव से मॉब लिंचिंग के कई बड़े मामले हैं. पूरे देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. जो पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिक के तहत हो रहा है.


दिग्विजय सिंह ने कहा कि व्हाट्सएप पर केसरिया अफवाह फैलाई जाती है. सोशल मीडिया से अफवाह फैलाकर सांप्रदायिकता फैलायी जा रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश को सांप्रदायिकता से बचना चाहिए.

Last Updated : Oct 23, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details