मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता मुहिम के तहत किया गया संवाद कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल शहर में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के साथ- साथ उनके महत्वपूर्ण सुझाव को लेकर भोपाल जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से "संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Dialogue Program
संवाद कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 13, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 8:41 AM IST

भोपाल । लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के साथ- साथ उनके महत्वपूर्ण सुझाव को लेकर भोपाल जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संवाद कार्यक्रम में डिविजनल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के साथ ही अन्य दूसरे अधिकारियों ने हिस्सा लिया और नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उनके सुझावों को सुना.

संवाद कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भानपुर खंती के कायाकल्प के बारे में भी जानकारी दी गई. संवाद पाठशाला को लेकर डिविजनल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा भोपाल बेहद खूबसूरत है. लेकिन आने वाले समय में भी भोपाल की खूबसूरती बरकरार रहे, इसको लेकर हम सभी को प्रयास करने होंगे. "ग्रीन भोपाल कूल भोपाल" अभियान को लेकर आयुक्त ने कहा कि, सरकारी विभागों के साथ ही सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. पर्यावरण को बचाने के लिए सबको एक साथ आना होगा, ताकि भोपाल को हरियाली के लिए सदैव जाना जाए. इस समय भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है, जिसे हमें कम करना होगा. उसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे.

Last Updated : Dec 13, 2019, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details