भोपाल । लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के साथ- साथ उनके महत्वपूर्ण सुझाव को लेकर भोपाल जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, संवाद कार्यक्रम में डिविजनल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के साथ ही अन्य दूसरे अधिकारियों ने हिस्सा लिया और नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उनके सुझावों को सुना.
स्वच्छता मुहिम के तहत किया गया संवाद कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल शहर में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के साथ- साथ उनके महत्वपूर्ण सुझाव को लेकर भोपाल जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से "संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भानपुर खंती के कायाकल्प के बारे में भी जानकारी दी गई. संवाद पाठशाला को लेकर डिविजनल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा भोपाल बेहद खूबसूरत है. लेकिन आने वाले समय में भी भोपाल की खूबसूरती बरकरार रहे, इसको लेकर हम सभी को प्रयास करने होंगे. "ग्रीन भोपाल कूल भोपाल" अभियान को लेकर आयुक्त ने कहा कि, सरकारी विभागों के साथ ही सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. पर्यावरण को बचाने के लिए सबको एक साथ आना होगा, ताकि भोपाल को हरियाली के लिए सदैव जाना जाए. इस समय भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है, जिसे हमें कम करना होगा. उसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे.