भोपाल। चैत्र नवरात्रि में इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए भक्तों ने रामनवमी का पर्व घर पर ही मनाया. मंदिर के द्वार भक्तों के लिए अभी बंद हैं. पिछले साल भी कोरोना के कारण नवरात्री का पर्व भक्तों ने घर पर ही मनाया था. इस बार मंदिरों में भंडारा और कन्या भोज भी नहीं हुआ.
रामनवमी पर नहीं हुए भंडारे और कन्या भोज भंडारे और कन्या भोज के आयोजन रद्द
राजधानी भोपाल में सभी देवी मंदिरों के साथ विभिन्न समितियों और संगठनों द्वारा रामनवमी पर सामूहिक भंडारे और कन्या भोज के आयोजन किए जाते हैं, लेकिन इस बार मंदिरों के सामने की सड़कें पूरी तरह से खाली दिखीं. हर साल यहां पंडाल लगाकर भंडारे और कन्या भोज होता था, लेकिन इस बार मंदिरों में पुजारी के अलावा बहुत कम श्रद्धालुओं ने ही पूजा आरती की.
शिवपुरी: कोरोना कर्फ्यू में लोगों को नहीं मिल रही होम डिलीवरी की व्यवस्था
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां जनता घरों के अंदर रहने को मजबूर है, वहीं मंदिर भी बंद हैं.