भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गर्मी के तेवर भी तेज होते जा रहे हैं. बढ़ते तापमान के बीच पुलिस के जवान सड़कों पर डटकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस जवानों को तपती धूप से बचाने के लिए विभाग ने चेकिंग प्वाइंट पर टेंट लगाया है, जिसमें कुर्सियों और शुद्ध पानी का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही चौराहों पर पुलिस जवानों के लिए छाते भी लगाए गए हैं.
चिलचिलाती धूप में खड़े पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से लड़ रहे जंग
कोरोना वायरस के चलते कड़ी धूप में पुलिस जवान घंटों ड्यूटी कर रहे हैं, जिसके चलते विभाग ने उन्हें कई तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है.
कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. देश और प्रदेश में भी कोरोना महामारी लगातार पैर पसार रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के योद्धा इस जंग में कोरोना को हराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला अस्पतालों में दिन-रात सेवाएं दे रहा है तो वहीं पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़कों पर तैनात हैं, अब कोरोना के साथ बढ़ता तापमान भी पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. लिहाजा सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को गर्मी के प्रकोप से बचाने का इंतजाम कर लिया है. ई-चेकिंग पॉइंट्स पर टेंट लगाए गए हैं. साथ ही जवानों के बैठने के लिए कुर्सियां भी रखवाई गई हैं.
राजधानी भोपाल के नए और पुराने शहर में करीब दो दर्जन से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. इसके अलावा शहर में आने वाले मार्गों पर भी बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं. इन सभी पॉइंट पर टेंट, कुर्सियां, शुद्ध पानी और धूप से बचने के लिए छातों की व्यवस्था की गई है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि लॉकडाउन में सभी कर्मचारी तय समय से ज्यादा ड्यूटी कर रहे हैं और ऐसे में उनके तनाव को कम करने के लिए जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं.