भोपाल। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (tulsiram silawat) ने कोरोना के चलते कर्मचारी और अधिकारियों की मौत के मामले में 8 दिन में अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री तुलसी सिलावट ने कोलार इलाके में रहने वाले एक कर्मचारी के घर पहुंचकर उसके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना से हुई कर्मचारी अधिकारियों की मौत के मामले में पेंशन प्रकरण और ग्रेच्युटी की राशि देने में 8 दिन से ज्यादा का वक्त ना लगाया जाए.
मंत्री ने मृतक कर्मचारी के बेटे को सौंपा पत्र
जल संसाधन विभाग में पदस्थ कर्मचारी उत्तम मेश्राम की पिछले दिनों कोरोना से मौत हो गई थी. करीब 10 दिनों के संघर्ष के बाद वे जिंदगी की जंग हार गए थे. आज जल संसाधन विभाग के मंत्री तुलसी सिलावट ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनके बेटे मनीष मेश्राम को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा.
अनुकंपा नियुक्ति और मृतक कर्मचारी के परिवार को मिलेंगे पांच लाख रुपये- CM