भोपाल।मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का पार्थिव शरीर रविवार को स्टेट हैंगर पहुंचा और उसके बाद बीजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया और श्रद्धांजलि दी. सीएम शिवराज ने कैलाश सारंग के दोनों बेटों विवेक सारंग और विश्वास सारंग के साथ ही परिवार के शोकाकुल सदस्यों को ढाढस बंधाया. कैलाश नारायण सारंग का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर से 74 बंगले स्थित उनके निवास पर लाया गया, जिसके बाद प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया है. जिसके बाद 4 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
लंबे समय से बीमार थे कैलाश सारंग
मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया है. कैलाश सारंग का लंबे समय से मुंबई के अस्पताल में इलाज जारी था. कैलाश सारंग ने शनिवार करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली थी. कैलाश सारंग को कुछ दिन पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई रेफर किया गया था. जहां शनिवार उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैलाश सारंग के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में कैलाश सारंग ने अहम किरदार निभाया. वो मध्य प्रदेश की तरक्की के लिए समर्पित नेता के तौर पर याद किए जाएंगे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों को संवेदना. ओम शांति.'
सीएम शिवराज ने जताया दुख
पूर्व सांसद कैलाश सारंग के निधन के बाद बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद उनके पार्थिव देह को लेने स्टेट हैंगर पहुंचे. जहां से उनके निवास तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साथ रहे और कांधा देकर उनके पार्थिव देह को उनके निवास पर रखा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के सभी सदस्यों को ढाढस बंधाया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कैलाश सारंग मेरे पिता तुल्य थे, मेरे मार्गदर्शक थे और समय-समय पर उनका आशीर्वाद और सहयोग मुझे मिला है. उन्होंने सुंदरलाल पटवा कैलाश जोशी के साथ काम किया था और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाया था.
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बीजेपी नेता कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा कि ' कैलाश सारंग बीजेपी के आधार स्तंभ थे. संगठन की जड़ों को मज़बूती देने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनसंघ, बीजेपी और संघ के माध्यम से गरीबों की सेवा में न्योछावर किया. मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को उन्होंने तैयार किया है.'