मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

Bhopal Cylinder Blast: भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. दरअसल एक घर में अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग की जा रही थी. तभी यह हादसा हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

Cylinder blast during illegal gas refilling
भोपाल में सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Nov 26, 2023, 12:15 PM IST

अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट

भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शैतान सिंह मार्केट के पास रात एक घर में अवैध तरीके से की जा रही गैस रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर फट गया. जिससे चलते वहां आग लग गई और एक महिला समेत तीन लोग वहां आग से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया.

बढ़ा हादसा टला: यदि वक्त रहते आग को काबू में न किया जाता तो वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि जिस मकान में एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान आग लगी वह रिहायशी इलाके में था और वहां 15 के करीब कमर्शियल और घरेलू उपयोग में आने वाले एलपीजी सिलेंडर्स रखे हुए थे. ऐसे में अगर आग इन सिलेंडर तक पहुंच जाती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था.

भोपाल में सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

घर में हो रही थी अवैध गैस रिफिलिंग: भोपाल में शनिवार रात हुए हादसे के बारे में कोलार सब फायर स्टेशन के फायर फाइटर पंकज यादव से मिली जानकारी के अनुसार, ''शाहपुरा के शैतान सिंह मार्केट स्थित जिस मकान में आग लगी वह इमरत नामदेव का मकान है. जिसमें छोटे-छोटे कमरे हैं, जिन्हें उसने किराए पर दिया हुआ है. इन्हीं कमरों में कुछ लोग अवैध रूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम कर रहे थे. इस मकान में बड़े पैमाने पर एलपीजी गैस सिलेंडरों को रखा गया था और इन्ही सिलेंडरों से ग्राहकों के छोटे सिलेंडर में गैस भरी जाती थी. देर शाम रिफिलिंग के दौरान एक सिलेंडर से गैस लीक होने के साथ ही आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोग झुलस गए, जिन्हें इन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया.''

Also Read:

पुलिस ने किया केस दर्ज:आग को बढ़ते देख कर भोपाल के माता मंदिर कोलार और गोविंदपुरा फायर सब स्टेशनों से मौके पर पहुंची. दमकलों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया. शाहपुरा थाने की पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोग जो इस काम में शामिल थे वह भाग निकले. आसपास मौजूद लोगों ने बताया गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान जिस वक्त आग लगी, आसपास काफी लोग थे वहां एक तेज धमाका हुआ जिसके बाद घर से आग की लपटें और धुआं उठने लगा. जिसके चलते आसपास के लोगों मे अफरातफरी मच गई. लोगों को पता था कि यहां गैस रिफिलिंग की जाती है और यहां बड़े पैमाने पर एलपीजी गैस सिलेंडर्स का स्टॉक किया गया है. शाहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जहां शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 26, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details