मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जुआ खेलते 15 जुआरियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य करगना सहित 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से लाखों रुपये की नगदी सहित कट्टा और राउंड जब्त किया गया है.

Crime Branch Police arrested gamblers
जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2020, 7:39 AM IST

भोपाल।राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बिरिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जहां दबिश देकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके पास से 1 लाख 8 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. इसके अलावा मुख्य सरगना लाखन के पास से पुलिस ने एक कट्टा और राउंड भी जब्त किए हैं.

15 जुआरियों को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच पुलिस को बीती रात सूचना प्राप्त हुई थी कि बिरिया थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व मिलकर जुआ खेल रहे थे, जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची, जहां दबिश देकर 15 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया, जिनके पास से पुलिस ने नगदी सहित कट्टा और राउंड जब्त किया है.

आरोपी लाखन पर पहले से थे मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक मुख्य सरगना लाखन पर राजधानी के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस अन्य मामलों में कई दिनों से आरोपी लाखन की तलाश भी कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने लाखन सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. फिलहाल आरोपी लाखन के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details