मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा: तीन लुटेरी दुल्हन सहित आठ गिरफ्तार, दो महिला सहित आठ अब भी फरार - लुटेरी दुल्हन गैंग के आठ लोग गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 लुटेरी दुल्हन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह की 2 महिला सहित 8 सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

Eight people arrested
आठ लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 9:00 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 लुटेरी दुल्हन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी कि फरियादियों ने शादी की है और उनकी पत्नी 10 दिन रहकर घर छोड़कर भाग गई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई, जिसमें पुलिस ने पाया कि भोपाल से एक गैंग इस तरह के जालसाजी के काम को ऑपरेट कर रहा है, इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों को दबोच लिया.

लुटेरी दुल्हन गैंग के आठ लोग गिरफ्तार

वहीं इस मामले में आठ आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, बताया जा रहा है कि इन दुल्हनों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें शाजापुर, कालापीपल, सोहागपुर, होशंगाबाद सहित कई अन्य जिले शामिल हैं. इस मामले में पुलिस के पास चार लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी.

एएसपी गोपाल धाकड़ का कहना है कि अभी सभी अरोपियों से पूछताछ की जा रही है. संभावना है कि राजस्थान से भी मामले सामने आ सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 10 हजार रुपए नकद बरामद किया है. इस गिरोह के 2 महिला सहित 8 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान 3 महीने में इस गिरोह ने 7 शादियां की है. ये गिरोह महिलाओं के नाम बदलकर अलग-अलग जगह पर शादी कराने का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details