भोपाल।हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने ही मौसेरे भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि 2017 से लेकर वह उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है. उसकी शादी हो जाने के बावजूद परेशान कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने युवती के कहने पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
- 4 साल से युवती को बना रहा था हवस का शिकार
युवती ने पुलिस को बताया कि उसका मौसेरा भाई उसे झांसे में लेकर उसके साथ गलत काम कर रहा था. लगभग 4 साल से वह गलत काम कर रहा है. जिसके बाद युवती की शादी हो गई. उसने शादी के बाद भी दबाव बनाया और शारीरिक संबंध बनाने को कहा. जब युवती ने मना कर दिया तो उसने सबको बताने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.