मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसेरे भाई ने युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौसेरी बहन से चार साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवती की शादी होने के बाद भी परेशान करता था. जिसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Habibganj Police Station
हबीबगंज थाना

By

Published : Apr 28, 2021, 10:15 AM IST

भोपाल।हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने ही मौसेरे भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि 2017 से लेकर वह उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है. उसकी शादी हो जाने के बावजूद परेशान कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने युवती के कहने पर मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मौसेरे भाई ने युवती से किया दुष्कर्म
  • 4 साल से युवती को बना रहा था हवस का शिकार

युवती ने पुलिस को बताया कि उसका मौसेरा भाई उसे झांसे में लेकर उसके साथ गलत काम कर रहा था. लगभग 4 साल से वह गलत काम कर रहा है. जिसके बाद युवती की शादी हो गई. उसने शादी के बाद भी दबाव बनाया और शारीरिक संबंध बनाने को कहा. जब युवती ने मना कर दिया तो उसने सबको बताने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

शादी का झांसा देकर युवती से 5 साल तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

  • जून में हुई थी युवती की शादी

पीड़ित युवती ने बताया कि मेरी शादी जून में हुई थी. उसके बाद से ही युवक उसे परेशान कर रहा था. उसने सारी घटना उसके ससुराल पक्ष वालों को बता दी. जिसके चलते उसके ससुराल पक्ष वालों ने उसे घर से भगा दिया. वह फिर भी उसे परेशान कर रहा था. उसके बाद उसने सोमवार को जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details