भोपाल।चीन से निकला करोना वायरस दुनिया भर में दहशत फैला चुका है और महामारी का रूप भी कई जगह ले चुका है. इससे भारत भी अछूता नहीं रहा और भारत में भी कोविड की लहर का असर देखा गया, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी अब सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर सांस रोग और फेफड़ों से जुड़े रोग के मरीजों पर देखा जा रहा है. पहली और दूसरी लहर में करोना महामारी से ग्रसित हुए लोगों में अधिकतर सांस रोग से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
Covid Alert एक्सपर्ट्स की सलाह, मास्क पहनें, पैनिक होने की जरूरत नहीं
कोरोना का फेफड़ों पर पड़ा ज्यादा असर: टीबी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर पराग शर्मा बताते हैं कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर ही पड़ा है. जिस वजह से इसके मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. पहले जहां सामान्य तौर पर अस्पताल में रोज 8 से 10 मरीज सांस रोग के आते थे. वहीं इनकी संख्या कोविड से दोगनी और तिगुनी हो गई है. पराग बताते हैं कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर ही पड़ा है. इसलिए पहले जहां टीबी के अलग मरीज होते थे, जो इस बीमारी से जूझ रहे होते थे, लेकिन अब जिनको कोविड हो चुका है वो भी टीबी रोग से परेशान हैं. पराग इसका कारण बताते हैं कि जिस तरह से कोरोना वायरस ने लोगों के शरीर पर अपना असर दिखाया. उसमें वायरस फेफड़ों में ही जाकर बैठा था. जिस वजह से फेफड़े सिकुड़ गए और कई जगह से डैमेज भी हो गए थे. इस कारण टीबी की बीमारी को फेफड़ों में जगह करने का आसान तरीका मिल गया और इसके मरीज भी बढ़ गए.