मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में भी कोरोना की दस्तक, लंदन से लौटी युवती पाई गई पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अब भोपाल में भी एक युवती कोरोना पॉजिटव पाई गई है. जिससे प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.

corona-positive-girl-found-in-bhopal
कलेक्टर तरुण पिथौड़े

By

Published : Mar 22, 2020, 5:41 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राजधानी में कोरोना वायरस का एक और मरीज पाया गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने लॉक डाउन करने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले जबलपुर में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. प्रदेश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.

राजधानी में कोरोना की दस्तक

बता दें कि प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवती लंदन में एलएलएम की पढ़ाई कर रही थी. जो 17 मार्च की सुबह लंदन से दिल्ली लौटी. एयरपोर्ट पर युवती की स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टर्स ने उसे फिट घोषित किया था. यहां से युवती भोपाल गई. जब यहां युवती की एम्स में जांच की हुई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

वहीं कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोगों से अपील की है कि शहर में शांति बनाए रखें. घबराने की जरुर नहीं है, मरीज को समय रहते आइसोलेट कर दिया गया है. इसके अलावा वायरस को फैलने से रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details