भोपाल। प्रदेश की राजधानी सहित छह जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया हैं. भोपाल और होशंगाबाद और जबलपुर में 24 मई तक कर्फ्यू को बढ़ाया गया हैं. वहीं ग्वालियर में 30 मई तक जबकि उज्जैन में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया हैं. वहीं इंदौर में 29 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया हैं. अभी तक इन जिलों में कर्फ्यू 17 मई तक लागू था.
भोपाल और होशंगाबाद में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुएराजधानी में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी हैं. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई से 24 मई तक सुबह 6 बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन के आदेश के मुताबिक, भोपाल में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिबंध पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे.
राजधानी में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ हैं, लेकिन संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया हैं. कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जायेगी. यह कर्फ्यू भोपाल की सीमा और बैरसिया क्षेत्र की सीमाओं तक लागू रहेगा.
उमरिया में प्रत्येक रविवार संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
इसी तरह होशंगाबाद जिले में भी कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ा दिया गया हैं. यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए यह फैसला लिया गया हैं. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के संबंध में पूर्व में जारी धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे.
जबलपुर में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया हैं. अब कोरोना कर्फ्यू की अवधि 24 मई सुबह छह बजे तक बढ़ा दी गई हैं.
ग्वालियर में 30 मई और उज्जैन में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा