मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी - भोपाल न्यूज

नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक के दौरान वार्ड अध्यक्षों की नियुक्तियों की गई. वार्ड अध्यक्षों की नियुक्तियां कई कांग्रेसियों को पसंद नहीं आई. जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.

Congressmen clash with each other during a meeting in the state Congress office
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी

By

Published : Mar 14, 2021, 7:59 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक के दौरान हंगामा हो गया. कार्यालय में निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में युवा कांग्रेस ने कार्यकर्ता शामिल हुए. इसी दौरान मीटिंग के बीच मे कांग्रेस कार्यकताओं का हंगामा देखने को मिला. हंगामें के दौराम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी
  • बैठक के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

भोपाल जिला अध्यक्ष ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले वार्ड अध्यक्षों की नियुक्तियों की गई. जिसका मुद्दा मीटिंग के दौरान उठा. इस मुद्दे को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर मीटिंग का विरोध भी किया. इस बैठक के पहले भी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी से पहले महंगाई के विरोध में बैठक का आयोजन की गया था. जिसमें भी जिला अध्यक्ष के बेटे और पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थ के बीच विवाद में हाथापाई भी हो गई थी. नगरीय निकाय से पहले होने वाले मीटिंग में कांग्रेस की अंतर कलह सामने निकल कर आ रही है. यह अंतर कलह सत्ताधारी पार्टी के लिए हथियार भी बन सकता है.

पुतला दहन के वक्त आपस में भिड़े कांग्रेसी और पुलिसकर्मी

  • यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सामने हंगामा

हंगामा के दौरान मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी विक्रम भूरिया भी मौजूद थे. वहीं इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह चौहान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश युवा कांग्रेस के संभागीय प्रभारी शेषनारायण ओझा, इशिता सेड़, अंकित डेढ़ा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी चंचलेश व्यास भी उपस्तिथ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details