भोपाल।कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दायर की गई याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है. गोविंद सिंह ने 13 जुलाई को हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना था कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के दौरान अपने केस को छुपाया था. मध्य प्रदेश से अपना नामांकन दाखिल करते समय उन्होने खुद पर दर्ज प्राथमिकी की जानकारी नहीं जाहिर की जो आपराधिक किस्म की थी. गोविंद सिंह ने हाईकोर्ट में सिंधिया के चुनाव को चुनौती दी थी.
यह है पूरा मामला:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा का नामांकन दाखिल करते समय उसमें भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी का उल्लेख नहीं किया था. इस मामले को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के हलफनामे में जानकारी छुपाने के मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी इस याचिका में डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है जबकि भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में आईपीसी की धारा 465 468 और 120 बी के तहत प्राथमिकी लंबित है.