मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP By-Poll Result: जीत-हार का विश्लेषण करेगी कांग्रेस, सीएम ने कहा- जनता की श्रद्धा की जीत - Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली. चार सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस सिर्फ एक ही सीट जीत पाई. हालांकि रैगांव सीट पर जीत हासिल कर कांग्रेस ने बीजेपी की परंपरागत सीट को जीता है. वहीं हार के बारे में कांग्रेस का कहना है कि पार्टी जीत और हार दोनों का विश्लेषण करेगी.

MP By-Poll Result
MP By-Poll Result

By

Published : Nov 3, 2021, 6:29 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोक सभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणामों के बाद अब कांग्रेस मंथन में जुट गई है. दिवाली के बाद अगले हफ्ते इसको लेकर समीक्षा बैठक होगी. कांग्रेस का कहना है कि हम रैगांव में मिली जीत और 3 सीटों में मिली हार का विश्लेषण करेंगे और उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके हिसाब से नई रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इधर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की श्रद्धा की जीत है.

MP By-Poll Result

अपराध के सामाजिकीकरण का नया प्रयोग

मध्य प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग प्रमुख और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुत सारे नए प्रयोग किए हैं. भाजपा ने अपराध के सामाजिकीकरण का अभियान चलाया है. इस उपचुनाव में अपराधियों को खुली छूट रही. भाजपा की सील लगाने के बाद वाशिंग मशीन में लोग पवित्र हो जाते हैं. यह जो वॉशिंग मशीन कल्चर आ रहा है, उससे सृजनशील समाज के लोग हताश हो रहे हैं.

2023 की तैयारी सर्वोदय के साथ

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने राजनीति के नए रोड मैप के तहत समाज और क्षेत्रवाद को बढ़ावा देना शुरू किया है. प्रदेश और देश की भावना को बचाए रखने की चुनौती के लिए कांग्रेस तैयार है. गुप्ता ने कहा कि 2023 के चुनाव के लिए कांग्रेस सर्वोदय की परिकल्पना के साथ काम करेगी और फिर से जनता कांग्रेस के साथ होगी.

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, सिर के आरपार हुई bullet, बदमाश फरार

विकास के संकल्प के साथ काम करेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि उप चुनाव के परिणामों की समीक्षा कर हम 2023 की चुनावी तैयारियों में जुटेंगे. प्रदेश पर लगे किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, महिला अत्याचार, कुपोषण और भ्रष्टाचार के दाग को धोकर विकास की दृष्टि से प्रदेश को बनाना हमारा संकल्प है. इसी संकल्प के साथ हम जनता की अदालत में अपनी बात रखेंगे. हम जनता के हक की लड़ाई लगातार लड़ते रहेंगे और विपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.

पत्थरबाजों और हुड़दंगियों से होगी वसूली, MP सरकार ला रही नया कानून

जनता के प्रेम, विश्वास और श्रद्धा की जीत

जोबट में बीजेपी की एतिहासिक जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि उपचुनाव में जनता ने बीजेपी को जो समर्थन दिया है. वो बहुत जरूरी है. जोबट में भी भाजपा ने सीट जीतकर इसिहास रच दिया है. कांग्रेस की परंपारागत सीट पर बीजेपी की जीत होना उस जनता की जीत है जिसने हम पर विश्वास जताया. देखा जाए तो भारत के प्रधानमंत्री के प्रति जनता के प्रेम, विश्वास और श्रद्धा के भाव के कारण बीजेपी की जीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details