मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज की कार्यप्रणाली पर पार्टी में ही उठे सवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अब शिवराज सिंह की कार्यप्रणाली पर उनकी ही पार्टी में विरोध होने लगा है. बता दें कि बीते दिन बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विभाग, प्रकल्प और प्रकोष्ठ की बैठक में शिवराज पहले तो देरी से आए, उसके बाद वे भाषण देकर वहां से निकल गए. शिवराज का यह रवैया किसी को भी पसंद नहीं आया

शिवराज सिंह

By

Published : Mar 4, 2019, 10:47 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद अब शिवराज सिंह की कार्यप्रणाली पर उनकी ही पार्टी में विरोध होने लगा है. बता दें कि बीते दिन बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विभाग, प्रकल्प और प्रकोष्ठ की बैठक में शिवराज पहले तो देरी से आए, उसके बाद वे भाषण देकर वहां से निकल गए. शिवराज का यह रवैया किसी को भी पसंद नहीं आया.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तो समय पर बैठक शुरू नहीं होती और अगर होती भी है तो कार्य योजना बनाने की बजाय भाषणबाजी होती है. सिर्फ भाषण देकर नेता लोग चले जाते हैं, रघुनंदन शर्मा ने प्रदेश बीजेपी में मौजूद मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ पर भी सवाल उठाए.

कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में आपका मुख्यमंत्री नहीं है, फिर भी इस तरह का प्रकोष्ठ काम क्यों कर रहा है, इसे बंद कर देना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने उनके सुझाव पर विचार-विमर्श करने की बात कही. वहीं कांग्रेस ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि दिक्कत यह है कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी शिवराज सिंह खुद को राजनीति का सुपरस्टार मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details