भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. भागवत रविवार को गुना में आयोजित किए गए युवा संकल्प शिविर में भी शामिल हुए, इसके बाद तीन दिनों तक राजधानी भोपाल में भी रहेंगे. भोपाल प्रवास के दौरान बीजेपी नेताओं से भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है, इस दौरान कई बड़े नेताओं की मुलाकात भी भागवत से होगी. मोहन भागवत की प्रदेश में मौजूदगी के बाद राजनीति के मौसम में गर्माहट पैदा हो गई है, यही वजह है कि कांग्रेस के नेता मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं.
मोहन भागवत आएं या अमित शाह, प्रदेश की जनता इन्हें नकार चुकी हैः कांग्रेस - भोपाल न्यूज
RSS प्रमुख मोहन भागवत के मध्यप्रदेश दौरे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का कहना है कि प्रदेश में चाहे मोहन भागवत आएं या अमित शाह यहां की जनता इन्हें नकार चुकी है.
बताया जा रहा है कि भोपाल में मोहन भागवत तीन दिनों तक शारदा विहार में रहेंगे. इस दौरान मध्यप्रदेश के नेताओं से पिछले एक साल में किए गए कार्यों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके बाद उनकी कुछ नेताओं के साथ अरेरा कॉलोनी स्थित आरएसएस कार्यालय में भी मुलाकात पहले से प्रस्तावित है. मोहन भागवत काफी दिनों के बाद प्रदेश के दौरे पर आए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस इस दौरे पर पूरी निगाह बनाए हुए है. साथ ही कांग्रेस का दावा है कि अब चाहे प्रदेश में मोहन भागवत आए या अमित शाह या अन्य कोई नेता प्रदेश की जनता ने इन्हें नकार दिया है.
कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का कहना है कि मध्यप्रदेश से बीजेपी का खात्मा हो चुका है. मध्यप्रदेश की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी के 15 साल के राज में जो माफिया राज हुआ करता था, उससे अब खत्म कर दिया गया है और जनता को इस माफियाराज से मुक्ति मिल चुकी है. प्रदेश में कानून का राज है अब चाहे आरएसएस की विचारधारा हो या फिर बीजेपी की इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. मध्यप्रदेश में चाहे मोहन भागवत आएं या अमित शाह, प्रदेश की जनता इन्हें नकार चुकी है और अब वह इनके जाल में फंसने वाली नहीं है.