भोपाल।शिवराज सरकार में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित घर पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई. अतिक्रमण को हटाया गया. अब इस मसले पर जमकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर गोपाल भार्गव के प्रति हमदर्दी जताई है और इसे उनका अपमान बताया.
मंत्री की सफाई
वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रशासन ने अपना काम किया है. इसमें अपमान वाली बात नहीं है. सभी नागरिक समान हैं. राजनीतिक लोग समाज को दिशा देते हैं. खुद भी इसकी मिसाल बनते हैं. मैं कन्यादान कार्यक्रम करता हूं. एक बार किसी ने मुझसे कहा कि क्या अपने बच्चों की शादी भी इन्हीं सम्मेलन में करवाएंगे. तो मैंने अपने बच्चों की शादी सम्मेलन में ही कराई थी. अब अतिक्रमण हटाने की बात हुई, तो मैंने खुद कहा कि इसकी शुरूआत मेरे घर से हो.
'ये कार्रवाई मंत्री की छवि बिगाड़ने का प्रयास'
एमपी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस कार्रवाई को बीजेपी के भीतर चल रहे संघर्ष का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई का तरीका बेहद गलत था. ये मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला है.