मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा की धमकी पर कांग्रेस का तंज, 'खुद तो निपटेंगे सनम, किसी और को भी ना छोड़ेंगे'

नरोत्तम मिश्रा के तेवर पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि उनका हाल खुद तो निपटेंगे सनम किसी और को भी नहीं छोड़ेंगे जैसा है.

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jul 12, 2019, 11:53 PM IST

भोपाल। इन दिनों पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा में बदले हुए तेवर नजर आ रहे हैं. मिश्रा कमलनाथ सरकार को जहां व्यापम और ई टेंडर घोटाले में बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गोवा और कर्नाटक का मौसम मध्यप्रदेश में आने का दावा भी किया है. नरोत्तम मिश्रा के तेवर पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि उनका हाल खुद तो निपटेंगे सनम किसी और को भी नहीं छोड़ेंगे जैसा है.

कांग्रेस मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि नरोत्तम मिश्रा कहीं ना कहीं शिवराज सिंह और बीजेपी के पूर्व मंत्रियों को उलझाने का काम कर रहे हैं. सलूजा ने कहा कि वह खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि व्यापमं और ई-टेंडर मामले में जो भी दोषी हैं. उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डालो. इससे समझा जा सकता है कि नरोत्तम मिश्रा चाहते हैं कि जल्द से जल्द शिवराज सिंह और बीजेपी के पूर्व मंत्रियों पर व्यापमं और ई टेंडर मामले में कार्रवाई हो.

नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

नरोत्तम मिश्रा की चुनौती पर उन्होंने कहा कि वे जान गए हैं, कि ई- टेंडर घोटाले में फंसने वाले हैं. इसलिए वे कमलनाथ सरकार को चुनौती देकर व्यापमं और ई-घोटाले के दोषी शिवराज सिंह और दूसरे मंत्रियों को फंसाना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि ई-टेंडर में तो उनका नाम आ ही चुका है,वे खुद तो निपट ही रहे हैं. इसलिए वे इस तर्ज पर काम कर रहे हैं कि खुद तो निपटेंगे सनम, किसी और को नहीं छोड़ेंगे. इस तर्ज पर काम कर रहे हैं. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश में तो सूखा पड़ा है. गोवा और कर्नाटक का मौसम मध्यप्रदेश में आने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details