मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के खिलाफ 15 नवंबर तक कांग्रेस करेगी हल्लाबोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कांग्रेस का ये आंदोलन 15 नंवबर तक जारी रहेगा. कांग्नेस ने केंद्र सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है

कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Nov 6, 2019, 5:27 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 7:47 AM IST

भोपाल| मध्यप्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ 15 नवंबर तक लगातार प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ये प्रदर्शन मध्यप्रदेश को आपदा राहत राशि नहीं मिलने के विरोध में कर रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने केंद्र पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस आपदा राहत राशि जल्द दिए जाने की मांग उठा रही हैं. प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में प्रदर्शनों को किया जा रहा है. 5 नवंबर से इसकी शुरुआत हो चुकी है. दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोक नगर में कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि, केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, क्योंकि जिस तरह से नोटबंदी और जीएसटी को लागू किया गया है. उससे आर्थिक मंदी को देश में बल मिला है. वर्तमान परिस्थितियों में देश के अंदर व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है. लाखों लोगों की नौकरियां अब तक जा चुकी हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 5 नवंबर से 15 नवंबर तक आर्थिक मंदी के खिलाफ प्रत्येक जिले में आंदोलन का निर्णय लिया गया है. कांग्रेस के इस आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए पार्टी ने गुजरात के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत भाई सोलंकी को अधिकृत किया है. उनके ही नेतृत्व में प्रदेश भर में यह आंदोलन किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 6, 2019, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details