भोपाल। कोरोना महामारी के चलते जहां आम आदमी पहले से ही परेशान है, वहीं सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है. केंद्र सरकार ने पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल पर 9 रुपए 26 पैसे और डीजल पर 9 रुपए 51 पैसे की बढ़ोत्तरी की है. जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने भोपाल में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का विरोध किया.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेसियों ने मांगी भीख
केंद्र सरकार ने पिछले एक पखवाड़े में पेट्रोल पर 9 रुपए 26 पैसे और डीजल पर 9 रुपए 51 पैसे की बढ़ोत्तरी की है. जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने भोपाल में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का विरोध किया.
भीख मांगते कांग्रेसी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया ने कार्यकर्ताओं के साथ भीख मांगकर सरकार के फैसले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तीन महीने से लोगों को सैलरी नहीं मिली है. कांग्रेसी भीख मांगकर सोती हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्ती भी लिए थे.
Last Updated : Jun 22, 2020, 9:01 PM IST