भोपाल। सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर किए गए बयान पर पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने बीजेपी पर पलटवार किया है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन करना हमारे संगठन की प्रक्रिया है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि अगर हम गलत कर रहे हैं, तो उनके सिर में दर्द क्यों हो रहा है. हम गलत करेंगे,तो उन्हें ही फायदा मिलेगा.
सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर बोल कांग्रेस सांसद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है. जब चुनाव का समय आएगा, तो चुनाव होगा और पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अपनी प्रक्रिया पर को दुरुस्त करें.
उन्होंने कांग्रेस की कुर्बानी की को याद करते हुए बतायाा कि कांग्रेस ने इस देश के लिए लड़ाईयां लड़ी. देश को आजाद कराया, देश के लिए कुर्बानियां दी. वहीं कांग्रेस ने गरीबों के लिए काम किया, गरीबों का दुख कम किया.
उन्होंने कहा कि जो पार्टी यह कहती है कि महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और चंद्रशेखर आजाद देशद्रोही और आतंकवादी है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप लोग जानते है कि जिस विचारधारा में देश के लिए जान देने वालों को गद्दार कहा जाएगा और गोडसे को राष्ट्रवाद कहा जाएगा आप उस विचारधारा की पवित्रका का पता लगा सकते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्नारा अपराधी बताए जाने पर राजमणि पटेल ने कहा देश के वीरों को लेकर बीजेपी दोहरा चरित्र अपनाती रही है.