भोपाल। NRC और CAA को लेकर इस समय देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. तो वहीं कांग्रेस विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में NRC और CAA के साथ आदिवासियों को आदिवासियों के पास दस्तावेज नहीं होने की सूरत में रियायत देने के लिए दायर की याचिका दाखिल कर दी है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट में एनआरसी और सीएए के साथ ही आदिवासी इलाके में रहने वाले लोगों के पास दस्तावेज ना होने के चलते रियायत देने के लिए एक पेटिशन दायर की है.
सीनियर एडवोकेट यावर खान ने बताया कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी के खिलाफ, संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत इस कानून को निरस्त करने और मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाके के लोगों के पास कोई दस्तावेज नहीं होने पर रियायत के उद्देश्य पिटीशन दायर की है.