भोपाल। मध्य प्रदेश के 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. कांग्रेस की सूची में मध्य प्रदेश के इकलौते सांसद नकुल नाथ का नाम नहीं होने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. इसपर कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक सूची पर सवाल खड़े करने वाले विश्वास सारंग खुद ही बीजेपी की स्टार प्रचारक की सूची में शामिल नहीं है.
स्टार प्रचारकों की सूची पर सवाल उठाने वाले मंत्री, खुद बीजेपी के स्टार प्रचारक नहीं : कांग्रेस - स्टार प्रचारक
28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसपर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था, जिसपर कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है. नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची पर सवाल खड़े करने वाले मंत्री विश्वास सारंग खुद ही बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची से गायब है.
पढ़ें : अजय सिंह ने सिंधिया को बताया 'गद्दार', चंबल की जनता से की ये अपील
इसके साथ ही उज्जैन शराब कांड को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की और बैठक के बाद उज्जैन के एसपी और एडिशनल एसपी दोनों को ही हटा दिया गया है. इसको लेकर नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग भी अपने ही हाथों में ले लिया है. यही वजह है कि समीक्षा बैठक में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद नहीं थे. वह चुनावी सभाओं में लगे हुए हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जघन्य अपराध घटित हो रहे हैं.