मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पर कांग्रेस ने दर्ज कराई आपत्ति, बीजेपी कल रखेगी पक्ष - भोपाल न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई है.

Congress objected to BJP candidate's nomination letter
बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

By

Published : Mar 16, 2020, 4:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के दोनों प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पत्र पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आपत्ति लगाई थी. उनका कहना है कि सिंधिया ने अपने नामांकन पत्र में कई जानकारियां छुपाई हैं उनके ऊपर चलने वाले प्रकरण और उनसे संबंधित कई जानकारियां इस नामांकन पत्र में दाखिल नहीं की गई हैं.

बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन पत्र पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दूसरे राज्यसभा प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी के नामांकन पत्र पर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने आपत्ति दर्ज कराई है. फूल सिंह बरैया का कहना है कि सुमेर सिंह सोलंकी शासकीय सेवा में थे और उन्होंने 12 मार्च को इस्तीफा दिया और 13 मार्च को नामांकन दाखिल कराया, लेकिन उनका इस्तीफा 14 मार्च को स्वीकार हुआ है. इसलिए नामांकन दाखिल करते समय वो शासकीय सेवा में थे.

इन आपत्तियों पर अपना पक्ष रखने के लिए बीजेपी ने एक दिन का समय मांगा है और मंगलवार को सुबह 11 बजे बीजेपी अपना पक्ष रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details