मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गृहमंत्री ही मास्क का उपयोग नहीं करेगा तो फिर जनता उस नियम का पालन कैसे करेगी- कांग्रेस

By

Published : Sep 24, 2020, 12:43 PM IST

'मास्क नहीं पहनता हूं'' वाला बयान देने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है.

congress bjp
कांग्रेस-बीजेपी

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा कोरोना संकट काल के दौरान भी मास्क ना पहनना, पिछले कई महीनों से चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी गृहमंत्री मास्क का उपयोग करते हुए दिखाई नहीं दिए हैं, जबकि सीएम के निर्देश हैं कि सभी मंत्री और विधायक हर हाल में मास्क का उपयोग करें, इसके बावजूद भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. हालांकि वह इसे लेकर सफाई दे चुके हैं कि उन्हें पॉलिपस की बीमारी है, जिसकी वजह से वे ज्यादा देर तक मास्क नहीं पहन सकते हैं. उन्हें घबराहट होने लगती है और इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ जाती है.

नरोत्तम मिश्रा से मास्क पहनने कांग्रेस ने की अपील

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मास्क नहीं पहनने को लेकर दिया गया बयान अब उनके लिए ही मुसीबत बन रहा है, क्योंकि उनके बयान को लेकर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि जब प्रदेश का गृहमंत्री ही मास्क का उपयोग नहीं करेगा तो फिर जनता उस नियम का पालन कैसे करेगी.

कांग्रेस आईटी सोशल मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया का कहना है कि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जबसे कोरोना संक्रमण प्रदेश में आया है. तब से वह लगातार बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर दिखाई देते हैं. यहां तक कि कई बड़े कार्यक्रमों में भी वे बिना मास्क के ही जाते हैं. जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी मंत्री और विधायक हर हाल में मास्क का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें-खैरात की सरकार चला रहे CM शिवराज कैसे करें कृषि विधेयक का विरोध- कांग्रेस

उन्होंने कहा कि हमने गृहमंत्री को 31 जुलाई को N-95 मास्क कोरियर के माध्यम से भेजा था, लेकिन शायद उन्होंने उसे ग्रहण नहीं किया है. उस समय भी हमने उनसे निवेदन किया था कि आप प्रदेश के गृह मंत्री हैं और आपको हर हाल में जनता के बीच जाते समय मास्क का उपयोग करना चाहिए, हम एक बार फिर से गृहमंत्री से निवेदन करते हैं कि कृपया करके कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का उपयोग जरूर करें. जब आप स्वयं मास्क का उपयोग करेंगे तब ही तो जनता मैं अच्छा संदेश जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details