मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवजातों की मौत को लेकर कांग्रेस ने गठित की जांच टीम, कमलनाथ को सौपेंगी रिपोर्ट

शहडोल में नवजातों को मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर इस मामले में कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया है, और एक जांच टीम गठित कर दी है, इस टीम में कांग्रेस विधायक और स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है, जो जांच के बाद रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को भेजेंगे.

Congress forms team to investigate newborn deaths in Shahdol
नवजातों की मौत को लेकर कांग्रेस ने गठित की जांच टीम

By

Published : Dec 4, 2020, 3:36 PM IST

भोपाल। शहडोल में लगातार मासूम बच्चों की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में अभी तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है और सरकार की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच दल का गठन किया है. यह जांच दल शहडोल जिला चिकित्सालय जाकर घटना की जांच कर बच्चों की मौत की वजह जानने की कोशिश करेगा और रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपेगा.

मासूमों की मौत पर कांग्रेस की चिंता

मासूमों की मौत पर कमलनाथ ने जताई चिंता

इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताते हुए सरकार की लापरवाही बताया है. कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि शहडोल में मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक 11 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. सरकार का रवैया बेहद उदासीन है. जांच दल भेजने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति व लीपापोती की गई. मुख्यमंत्री की पांच दिन पूर्व की गई समीक्षा बैठक में निर्देश के बावजूद मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. बच्चों के समुचित इलाज के ना प्रबंध किए गए और ना ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए. कांग्रेस का जांच दल शहडोल जाकर पीड़ित पक्षों से मुलाकात कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा.

पढ़ेंः शहडोल जिला अस्पताल में 8 मासूमों की मौत, सिविल सर्जन बोले- गंभीर हालत में लाते हैं परिजन

कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस का जांच दल गठित

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया, ''इस मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस का एक जांच दल मौके पर भेजने का निर्णय लिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर और संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने कांग्रेस के चार सदस्यीय जांच दल का गठन करने और मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. यह जांच दल मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपेगा.

जांच दल में दो जिला अध्यक्ष और दो विधायक

मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित किए गए जांच दल में विधायक सुनील सराफ, विधायक विजय राघवेंद्र सिंह और अनूपपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल और शहडोल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह को शामिल किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details