मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी की जताई आशंका, शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - disturbances in laptop purchases MP

मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा पटवारियों को लैपटॉप दिए जाने की योजना में कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार पुरानी तकनीक के लैपटॉप पटवारी को बांटने जा रही है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Oct 5, 2020, 2:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा पटवारियों को लैपटॉप दिए जाने की योजना में कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार पुरानी तकनीक के लैपटॉप पटवारी को बांटने जा रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक ने सोमवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि अब लैपटॉप के नाम पर शिवराज सरकार बड़ा फर्जीवाड़ा करने जा रही है. इसकी खरीदी प्रक्रिया में जमकर अनियमितता और इसको लेकर अजीबो-गरीब शर्त रखी गई है. अब 10 साल पुराने प्रोसेसर के लैपटॉप खरीदेंगे, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपए है, लेकिन सरकार इसके लिए 50 हजार रुपए का भुगतान करेगी.

ये भी पढ़े-बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे: नरेंद्र सिंह तोमर

कांग्रेस का आरोप है कि वर्ष 2012-2013 में छठे जेनरेशन के लैपटॉप बनते थे. अब ये लैपटॉप कंपनियों ने बनाना बंद कर दिया है. इसके लिए 29 सितंबर को राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर लैपटॉप खरीदी की शर्तें तय की हैं. जिसमें कहा गया है कि छठे जनरेशन के प्रोसेसर वाला ही लैपटॉप खरीदा जाए, जो कि अब बंद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details