भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा पटवारियों को लैपटॉप दिए जाने की योजना में कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार पुरानी तकनीक के लैपटॉप पटवारी को बांटने जा रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक ने सोमवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया कि अब लैपटॉप के नाम पर शिवराज सरकार बड़ा फर्जीवाड़ा करने जा रही है. इसकी खरीदी प्रक्रिया में जमकर अनियमितता और इसको लेकर अजीबो-गरीब शर्त रखी गई है. अब 10 साल पुराने प्रोसेसर के लैपटॉप खरीदेंगे, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपए है, लेकिन सरकार इसके लिए 50 हजार रुपए का भुगतान करेगी.