भोपाल| प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर राजनीति का पारा तेजी से गर्म होता जा रहा है. यही वजह है कि अब चुनाव आयोग में लगातार राजनीतिक दलों की शिकायतें पहुंचना भी शुरू हो गई है. बीजेपी के दो प्रत्याशियों के हाल ही में वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें से एक वीडियो पर पहले ही मंत्री बिसाहूलाल सिंह की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन ताजा वीडियो कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का है. जिसमें वे आशा कार्यकर्ताओं को साड़ी बांटते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मंत्री को पद से हटाने और चुनाव के लिए अयोग्य घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग में शिकायत कर दी है.
आचार संहिता का खुला उल्लंघन
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दो अलग-अलग शिकायतें सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है. धनोपिया ने बताया कि गैर विधायक मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के उद्देश्य से साड़ियां वितरित किया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.