भोपाल। बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में पीला मोजेक के कारण कई गांव के किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई है और अभी तक शासन की ओर से कोई सर्वे कार्य नहीं कराया जा रहा है. कल रविवार को मप्र कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता जयश्री हरिकरण और कांग्रेस भोपाल जिला ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बैरसिया विधानसभा के 7 गांवों का दौरा किया और किसानों के खेतों पर जाकर उनकी फसल नुकसान का जायज़ा लिया. इस दौरान नजीराबाद, रूनाहा, सोहाया, सोनकच्छ, रतुआ, ईंटखेड़ी, परवलिया व अन्य गांवों का दौरा कर किसानों से हाल जाना और सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया.
किसानों से बात करते हुए जयश्री हरिकरण ने वर्तमान सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. जयश्री हरिकरण ने कहा कि 'प्रदेश इस समय कोरोना काल में दोहरे संकट से गुजर रहा है, पहले तो भाजपा ने एक स्थिर सरकार को तोड़कर लोकतंत्र की हत्या की, इसके बाद से लगातार प्रदेश की जनता उनके कई फैसलों से परेशान हो रही है. शिवराज देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो एक अस्थिर सरकार बनाने के बाद महीनों तक मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ अन्य मंत्रियों के कार्य को भी देखते रहें, या यूं कह लें कि भाजपा को किसी भी तरह से सत्ता चाहिए और शिवराज जी को मुख्यमंत्री पद की कुर्सी.'